गर्मियों का मौसम आते ही कई तरह की बीमारियां तेजी से फैलने लगती हैं. खासकर टाइफाइड और मलेरिया जैसे बुखार के मामले इस समय ज्यादा देखने को मिलते हैं. दोनों बीमारियों के लक्षण बहुत हद तक मिलते-जुलते हैं, इसलिए लोग अक्सर भ्रमित हो जाते हैं कि उन्हें मलेरिया हुआ है या टाइफाइड. सही इलाज के लिए जरूरी है कि आप सही बीमारी की पहचान करें. आइए डॉक्टरों से जानें इन दोनों बुखारों के लक्षणों में क्या फर्क है और कैसे इनसे बचा जा सकता है.

टाइफाइड के लक्षण?
टाइफाइड एक तरह का बैक्टीरियल इंफेक्शन होता है, जो Salmonella Typhi नामक बैक्टीरिया के कारण होता है. यह आमतौर पर गंदा पानी या दूषित खाना खाने से होता है. लगातार तेज बुखार (103°F तक) होना. सिरदर्द और कमजोरी, भूख न लगना, पेट में दर्द या कब्ज, शरीर में दर्द, चक्कर आना, कभी-कभी रैशेज (चक्कते) होना भी इसके लक्षण हो सकते हैं. अगर ऐसे लक्षण आपको भी हो तो सतर्क हो जाएं.

मलेरिया के लक्षण ?
मलेरिया एक पैरासाइट (परजीवी) जनित बीमारी है, जो Plasmodium नाम के परजीवी से होती है. यह परजीवी मादा Anopheles मच्छर के काटने से फैलता है. बुखार के साथ कंपकंपी, पसीना आना, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, जी मिचलाना और उल्टी, डायरिया (कभी-कभी) और थकान और कमजोरी होना भी कारण हो सकते हैं.

कैसे पहचानें कि कौन-सा बुखार है?
डॉक्टरों के मुताबिक टाइफाइड और मलेरिया में बुखार की प्रकृति अलग होती है. टाइफाइड में बुखार धीरे-धीरे बढ़ता है और लगातार बना रहता है. वहीं, मलेरिया में बुखार अचानक आता है, तेज कंपकंपी के साथ और फिर पसीने के साथ उतरता है. इसके अलावा टाइफाइड में पेट से जुड़ी शिकायतें ज्यादा होती हैं, जबकि मलेरिया में ठंड लगना और जोड़ों में दर्द ज्यादा होता है.

डायग्नोसिस और इलाज कैसे होता है?
डॉक्टर मरीज की स्थिति देखकर ब्लड टेस्ट कराते हैं. टाइफाइड के लिए Widal Test और Typhi-dot test किया जाता है, जबकि मलेरिया के लिए Rapid Malaria Test और Peripheral Blood Smear. इलाज में दोनों ही मामलों में डॉक्टर की सलाह से दवाएं लेनी जरूरी है. टाइफाइड में एंटीबायोटिक दी जाती हैं जबकि मलेरिया में ऐंटीमलेरियल दवाएं दी जाती हैं.

बचाव कैसे करें?
साफ और उबला हुआ पानी पिएं, बाहर का दूषित खाने से बचना, मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी और रिपेलेंट का इस्तेमाल करें, शरीर की साफ-सफाई रखें और घर के आसपास पानी जमा न होने दें. इन चीजों को अपनाकर आप दोनों बीमारियां से बच सकते हैं.