भीषण गर्मी की चपेट में पाकिस्तान, भारत समेत 21 देशों में बढ़ा गर्मी का संकट
एक ओर कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को भारत की सैन्य कार्रवाई का डर सता रहा है. पीएम मोदी ने सेना को आतंक के खिलाफ फ्री हैंड दे दिया है यानि अब कार्रवाई का तरीका, समय और लक्ष्य सेना तय करेगी. इस बीच पाकिस्तान सरकार के मंत्री भी दावा कर रहे हैं कि भारत अगले 24 से 36 घंटे में हमला कर सकता है.
लेकिन असली खतरा पाकिस्तान के लिए कहीं और से आ रहा है. ये खतरा पाकिस्तान को सिंधु नदी से नहीं बल्कि सीधे आसमान से आ रही है. देश के कई इलाकों में तापमान 50 डिग्री के पार जाने की कगार पर है. दरअसल पाकिस्तान इस हफ्ते एक भीषण गर्मी की चपेट में है. दक्षिणी और मध्य पाकिस्तान में पिछले हफ्ते के अंत में ही तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
2018 में बना था रिकॉर्ड
अब अगले कुछ दिनों में यानी बुधवार और गुरुवार को यह तापमान 49 डिग्री को भी पार कर सकता है. अगर ये आंकड़ा पार होता है तो अप्रैल महीने में दर्ज हुआ दुनिया का सबसे गर्म दिन बन सकता है. नवाबशाह जैसे इलाकों में तो मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तापमान 50 डिग्री को भी पार कर सकता है. इससे पहले 2018 में इसी महीने में 50 डिग्री तापमान का रिकॉर्ड बना था.
इन देशों में भी हालात बुरे
पाकिस्तान ही नहीं, इस हफ्ते दुनियाभर के 21 देशों में तापमान 110 फारेनहाइट (करीब 43 डिग्री सेल्सियस) से ऊपर रहने का अनुमान है. इनमें भारत, ईरान, इराक, कुवैत, सऊदी अरब, सूडान, कतर और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देश शामिल हैं. गर्मी की ये लहरें अब धीरे-धीरे चीन की ओर बढ़ रही हैं और मध्य एशिया में भी तापमान 38 डिग्री से ऊपर पहुंचने का अनुमान है.
जलवायु परिवर्तन का बढ़ता असर
वैश्विक तापमान के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2025 अब तक का दूसरा सबसे गर्म अप्रैल बन सकता है, साल की पहली तिमाही भी रिकॉर्ड गर्म रही है. विशेषज्ञ इसे जलवायु परिवर्तन का संकेत मान रहे हैं. वैज्ञानिक मॉडल्स के अनुसार, इस बार तापमान के अनुमान 2-3 डिग्री तक कम आंके गए थे. यानी असल तापमान और भी ज्यादा हो सकता है.