भारत पर हमला करने की साजिश का आरोप, पाकिस्तान ने फिर दी धमकी
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने बुधवार को दावा किया कि पाकिस्तान के पास पुख्ता खुफिया जानकारी है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों के भीतर सैन्य कार्रवाई कर सकता है। मंत्री तरार ने कहा कि भारत इस कार्रवाई के लिए पहलगाम घटना को झूठा बहाना बना सकता है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा, "पाकिस्तान के पास ऐसी पुख्ता इंटेलिजेंस है कि भारत 24 से 36 घंटों के अंदर एक फौजी हमला करने की नीयत रखता है और इसके लिए पहलगाम वाकिया को बहाना बनाया जा रहा है।"
भारत सरकार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं
मंत्री अताउल्लाह तरार ने आगे कहा कि अगर भारत कोई भी जंग जैसा कदम उठाता है तो पाकिस्तान की तरफ से इसका "जवाब" दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि क्षेत्र में पैदा होने वाले किसी भी संगीन नतीजे के लिए पूरी जिम्मेदारी भारत की होगी।
फिलहाल भारत सरकार की तरफ़ से इस बारे में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया या पुष्टि नहीं आई है। दोनों देशों के बीच हाल के वर्षों में कई बार तनाव बढ़ा है, और इस तरह के आरोप अक्सर एक-दूसरे पर लगाए जाते रहे हैं। हालांकि, क्षेत्र में किसी संभावित सैन्य तनाव की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा विश्लेषक इस बयान को गंभीरता से ले रहे हैं।