लड्डू गोपाल के वस्त्र जब हो जाएं पुराने, तो उनका क्या करें?
भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को लड्डू गोपाल कहा जाता है और लड्डू गोपाल की सेवा करना कई लोग अपना सौभाग्य मानते हैं. इसलिए कई कृष्ण भक्त उनके इस स्वरूप की विधि-विधान से पूजा करते हैं उनकी सेवा करते हैं व उन्हें समस्त प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध कराते हैं, मान्यताओं के अनुसार जो व्यक्ति लड्डू गोपाल की पूजा करता है उसके जीवन से समस्त प्रकार की परेशानियां खत्म हो जाती हैं.
घरों में जो लोग लड्डू गोपाल की सेवा करते हैं वे लोग उन्हें नए-नए भी पहनाते हैं. लेकिन इन वस्त्रों को लेकर अकसर लोगों के मन में सवाल उत्पन्न होता है कि जब लड्डू गोपाल के कपड़े पुराने हो जाते हैं या फिर कट या फट जाते हैं तो उन वस्त्रों का क्या करना चाहिए. उनके फटे पुराने वस्त्रों का क्या करना चाहिए. कि हमें लड्डू गोपाल के पुराने कपड़ों का क्या करना चाहिए.
पवित्र नदियों में प्रवाहित करें
अगर लड्डू गोपाल के वस्त्र पुराने हो जाएं तो उन्हें पवित्र नदियों में प्रवाहित करना श्रेष्ठ माना गया है. शास्त्रों के अनुसार भगवान के पुराने वस्त्रों को नदी के जल में अर्पित करना पुण्यकारी होता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और भगवान की कृपा बनी रहती है.
भूमि में दबाएं
अगर नदी में प्रवाहित करना संभव न हो तो आप लड्डू गोपाल के वस्त्रों को पूजनीय वृक्षों जैसे केले, तुलसी या आंवले के वृक्ष के नीचे भूमि में थोड़ा गड्ढा बनाकर तुलसी के पत्तों के साथ इन्हें श्रद्धापूर्वक दबा देना शुभ फलदायक होता है. इससे वृक्षों की ऊर्जा भी शुद्ध रहती है और वातावरण भी पवित्र बनता है.
बच्चों के तकिये में रखें
एक सुंदर मान्यता यह भी है कि लड्डू गोपाल के पुराने वस्त्रों को रुई के साथ बच्चों के तकिये में भरकर सिल देना चाहिए. ऐसा करने से बच्चों के मन और मस्तिष्क पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. यह उन्हें शांति, सुरक्षा और ऊर्जा प्रदान करता है.
तिजोरी में रखें
अगर आप चाहें तो इन वस्त्रों को लाल या पीले रंग के एक साफ कपड़े में बांधकर अपने घर की तिजोरी में रख सकते हैं. यह उपाय घर में धन-धान्य की वृद्धि और समृद्धि का स्रोत बनता है. भगवान विष्णु की कृपा से घर सदा संपन्न और सुखी बना रहता है.