पाकिस्तान में जागा नेता का जमीर, मुझे बईमानी से जिताया गया, मैं सीट छोड़ रहा हूं
इस्लामाबाद । पाकिस्तान में हाल ही में आम चुनाव कराए गए। लेकिन अभी तक सरकार का गठन नहीं हुआ है। इमरान खान के समर्थकों ने चुनाव में बड़ी धांधली के आरोप लगाए हैं। ये महज आरोप नहीं हैं बल्कि कई वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें खुल्लमखुल्ला धांधली का खेल दिखाई दे रहा है। इस बीच पाकिस्तान के ही एक राजनेता ने मिसाल पेश कर अपनी सीट ही छोड़ दी। नेता का कहना है कि मुझे बेईमानी से जिताया गया इसलिए वह जनता के साथ धोखा नहीं करना चाहता। नेता कहा कि उस सीट पर इमरान खान के समर्थक को ज्यादा वोट मिले थे, फिर भी हेरफेर करके मुझे विजयी घोषित करवा दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक जमीयत-ए-इस्लामी के हाफिज नईम ने प्रांतीय विधानसभा की सीट पीएस-129 अपने विरोधी के लिए छोड़ दी। बता दें कि कराची शहर में यह सीट है। नईम का कहना है कि इस सीट पर इमरान समर्थक उम्मीदवार ने 31 हजार वोट हासिल किए थे वहीं उन्हें 26 हजार वोट ही मिले थे। हालांकि गड़बड़ी करके विरोधी को केवल 11 हजार वोटों पर समेट दिया गया। अब हाफिज नईम के आरोपों से पाकिस्तानी चुनाव आयोग भी सकते में आ गया। पाकिस्तान में सियासी खींचतान के बीच इमरान खान ने अमेरिका से मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि निष्पक्ष मतगणना नहीं कराई गई है। इमरान ने कहा कि उनके उम्मीदवारों को जान-बूझकर हरा दिया गया है। इसके बाद अमेरिका को इन चुनावों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। इमरान का कहना है कि उनके उम्मीदवारों को ज्यादा वोट मिले थे जो कि बाद में कम कर दिए गए। अमेरिका ने भी कहा कि पाकिस्तान के हालात को लेकर चिंता जाहिर की है। बता दें कि चुनाव से पहले ही इमरान खान को कई मामलों में सजा सुना दी गई थी। इसके बाद उनकी पार्टी का नाम और निशान भी छीन लिया गया। इमरान के समर्थकों ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों को सबसे ज्यादा सीटें हासिल हुई हैं।