गाजियाबाद में डरा रहा डेंगू का डंक
गाजियाबाद । 95 मरीजों की जांच करने पर चार बच्चों समेत डेंगू के 10 नए केस मिले हैं। बच्चों की उम्र 10 वर्ष से कम है। जिला अस्पतालों के साथ ही सीएचसी और पीएचसी पर डेंगू की जांच बढ़ा दी गई है। ओपीडी में रैपिड टेस्ट के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। डेंगू के नए केस खोड़ा कालोनी, वसुंधरा, अर्थला,बागू,साहिबाबाद, मोहननगर, प्रतापविहार ,विजयनगर,भोजपुर और संजयनगर में मिले हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि 20 जुलाई से अब तक डेंगू के कुल 432 केस मिल चुके हैं। मलेरिया के 19 और स्क्रब टायफस के 15 केस मिल चुके हैं। वर्षा के बाद उमस से वायरल बढ़ रहा है। रोज 100 मरीजों की डेंगू और मलेरिया की जांच की जा रही है। दोनों सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में मंगलवार को बुखार के कुल 589 मरीज पहुंचे। जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में कुल 2250 मरीज पहुंचे। सीएमएस डॉ. मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि इनमें 422 बीमार बच्चे और बुखार के 423 मरीज पहुंचे। डेंगू के 16 मरीजों समेत 123 भर्ती हैं। संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल की ओपीडी में 890 मरीज पहुंचे। बुखार के 166 मरीजों में से 22 को भर्ती किया गया। सीएमएस डॉ. विनोद चंद पांडेय ने बताया कि डेंगू के दो मरीजाें समेत 45 मरीज भर्ती हैं।