रीवा 22 अप्रैल 2023. रीवा में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आगमन हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी एसएएफ मैदान में आयोजित राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह में संभाग के सभी जिलों से बड़ी संख्या में पंचायत पदाधिकारी तथा आमजन एवं विभिन्न योजनाओं के हितग्राही शामिल होने के लिए आयेंगे। इनके द्वारा उपयोग किये जाने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। इस संबंध में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन ने बताया कि विभिन्न 25 पार्किंग स्थलों में 7500 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। इनमें 1900 बसें, 2600 चार पहिया वाहन, 2500 दो पहिया वाहन तथा 550 आटो शामिल हैं। बसों के लिए 6 पार्किंग स्थल बनाये गये हैं इनमें 1900 बसों के पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। गुढ़ रोड, बदराव में 500 बसें, शिल्पी स्टेट पार्किंग रामसागर में 800 बसें, शिल्पी स्टेट के बगल में रिंग रोड में 150 बसों के पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। मिश्रा बोर के पीछे गुढ़ रोड में 150 बसें, देवांश होटल जनमासा के पीछे 100 बसों तथा गर्ग पेट्रोल पंप के सामने 200 बसों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है।

                नगर निगम आयुक्त ने बताया कि चार पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए 10 पार्किंग स्थल बनाये गये हैं। इनमें 2600 कारों के पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। एसएएफ मैदान में कमांडेन्ट बंगला के सामने व्हीव्हीआईपी कार पार्किंग में 200 वाहन तथा कमांडेन्ट बंगला के सामने मीडिया पार्किंग में 150 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। पुलिस लाइन में सामुदायिक भवन के सामने 300 कारे, सामुदायिक भवन के दायीं ओर 100 करें, सामुदायिक भवन बायीं ओर 100 कारें तथा सामुदायिक भवन के पीछे 200 कारों की पार्किंग होगी। श्रवणकुमारी स्कूल के पास रामनगर पीएम आवास के पीछे गुढ़ रोड में 500 कारे तथा पीटीएस मैदान में 800 कारों की पार्किंग होगी। हेलीपैड के पास विन्ध्या परिसर में 50 कारों तथा बिछिया थाना के पीछे शासकीय वाहन पार्किंग में 200 कारें पार्क होंगी। दो पहिया वाहन पार्किंग के लिए 6 पार्किंग स्थल बनाये गये हैं। पुराना कमांडेन्ट बंगला के पास 500 वाहन, चिरहुला मंदिर पार्किंग में 500, पुलिस पेट्रोल पंप के सामने 500, जेल रोड में 500 वाहन, एसएएफ तिराहे के पास पुलिस कालोनी में 600 वाहन, सेन्ट्रल जेल के पास 200 वाहन तथा पुलिस लाइन चौराहा पेट्रोल पंप के पीछे 200 दो पहिया वाहन की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। आटो रिक्शा के लिए 3 पार्किंग स्थलों में 550 आटो की पार्किंग होग। चिरहुला बाणसागर कालोनी वन स्टाप सेंटर के बगल में 200 आटो, पुराना पीडब्ल्यूडी वर्कशाप में 150 आटो तथा पुराना राजस्व कार्यालय चिरहुला कालोनी में 200 आटो की व्यवस्था की गयी है। सभी वाहन चालकों तथा वाहन मालिकों से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन करते हुए निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही अपने वाहन खड़ा करें।

न्यूज़ सोर्स : DPR NEWS