टीवी: बॉलीवुड में पिछले दिनों कुछ हॉरर फिल्मों का बोलबाला देखने को मिला। 'भूल भुलैया 3' से लेकर 'स्त्री 2' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया। अब टीवी पर भी एक डरावनी चुड़ैल दस्तक देने वाली है। सालों पहले टीवी पर 'आहट' और 'शश्श्श्श... कोई है' जैसे कई हॉरर शोज ने दर्शकों को डराया। अब टीवी पर एक चुड़ैल आ रही है, जो दर्शकों की नींद हराम करने वाली है। इस नए हॉरर शो का नाम है 'आमी डाकिनी'। इस रहस्यमयी हॉरर शो में कई डरावने सीन होंगे। धारावाहिक की कहानी कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी, जो प्रेम, दर्द और प्रतिशोध की दास्तान दर्शकों के सामने लेकर आने वाली है।

क्या है आमी डाकिनी की कहानी?

इस हॉरर सीरियल में एक्ट्रेस शीन दास डरावनी डाकिनी का किरदार निभाने वाली हैं। 'आमी डाकिनी' की कहानी 'डाकिनी' की भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक संघर्ष को दिखाती है। सीरियल की कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी आत्मा जिंदगी और मौत के बीच फंसी है और गहरे दुख से जूझ रही है। डाकिनी की आत्मा दर्द, अधूरे प्यार और उसके साथ  हुए अन्याय के गुस्से के तले दबी है। वह अपने खोए हुए पति की तलाश में वापस लौटती है, जिसके बाद उसके सामने कई खुलासे होते हैं।

डर का डबल डोज

डाकिनी की खोज का सफर दर्द, डर और सिहरन से भरा है। यह शो सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला है। हॉरर शो में शीन दास के अलावा रोहित चंदेल लीड रोल में नजर आएंगे। ये हॉरर शो 24 फरवरी से सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे प्रसारित होगा, जिसका टीजर जारी किया जा चुका है। शो के टीजर को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और फैंस इसे देखने को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं।

मेकर्स ने जारी किया टीजर

मेकर्स की ओर से कुछ घंटे पहले ही अपकमिंग हॉरर शो का टीजर शेयर किया गया, जिसके साथ कैप्शन में इस ओर इशारा किया गया है कि यह शो आहट से भी ज्यादा डरावना होने वाला है। मेकर्स ने वीडियो में कैप्शन में लिखा- '24 फरवरी से हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे से... आहट के बाद, लौट रहा है डर, दोगुना होकर। देखिए आमी डाकिनी।'